हापुड़, मार्च 7 -- एसएसवी पीजी कॉलेज और एसएसवी इंटर कॉलेज को संचालित करने वाली शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। चुनाव प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। 11 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों ने तैयारी तेज कर दी हैं। शिक्षा प्रसार समिति जनपद के प्रमुख को-एजुकेशन एसएसवी पीजी कॉलेज को संचालित करती है। साथ ही एसएसवी इंटर कॉलेज का संचालन भी उक्त समिति द्वारा ही होता है। अब समिति के त्रिवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 12 मार्च को मतदाता सूची पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 17 मार्च को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण होगा और फिर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जायेगा। 18 और 19 मार्च...