सहरसा, मार्च 1 -- कहरा। बनगांव में संत लक्ष्मी नाथ गोसाई बाबाजी कुटी पर मेधावी छात्रों के बीच द्रोपदी कौशल्या फनी भूषण स्मृति जौहरी पुरस्कार वितरण किया गया। लेखक प्रो. भवानंद मिश्र ने कहा आज की शिक्षा प्रणाली में संस्कृति और आध्यात्मिकता का अभाव है। जिससे यह केवल भौतिकवादी और उपभोक्तावादी मूल्यों पर केंद्रित हो रही है। इसमें नैतिक मूल्यों, संस्कृति और आध्यात्मिकता का समावेश होना चाहिए ताकि व्यक्ति सही जीवन मूल्यों के साथ जीना सीख सके। आयोजक सेवानिवृत्त अभियंता अरुण कुमार खां ने कहा फूलदाई कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगांव के माध्यमिक परीक्षा 2024 में उच्चतर अंक प्राप्त करने वाली अंजली कुमारी, विद्या कुमारी, प्राची कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, कलावती उच्च विद्यालय बनगांव के प्रियांशु कुमार झा, हरिओम कुमार झा, रोहित कुमार, रौनक चौधरी एवं आनन्...