पौड़ी, अगस्त 1 -- राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास पैठाणी की आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन छात्रों और संस्था के समग्र विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। महाविद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में प्राचार्य डा. विजय कुमार अग्रवाल ने कॉलेज की उपलब्धियों, अधोसंरचना और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम सयोजक एवं पीटीए सचिव डा. कुमार गौरव जैन ने पीटीए की महत्ता और शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने की जानकारी दी। उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलाप, परीक्षा परिणाम, अनुशासन, नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन, पर्यावरण संरक्षण, रोजगारपरक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एव...