पाकुड़, दिसम्बर 2 -- सदर प्रखंड अंतर्गत ईलामी पंचायत में संचालित मदरसा जामिया नुरुल होदा लील बनीन अल बनात का 50वां वार्षिक जलसा का आयोजन रविवार को किया गया। प्रधान वक्ता के रूप में बिहार के पुर्णिया के मौलाना हुसैन सलाफी, पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर के मौलाना अबुल कलाम आजाद एवं पश्चिम बंगाल के ही मौलाना हबिबुर रहमान ने तकरीर पेश किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा एवं समाजसेवी लुत्फल हक शामिल हुए। आयोजित जलसा में मुख्य रूप से मदरसा में शिक्षा व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। आमंत्रित वक्ताओं ने बेहतर समाज का निर्माण और देश के विकास में शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया। अपने-अपने संबोधन में वक्ताओं की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की गई। इसके साथ-साथ जलसा में महिला सम्मान पर भी प्रमुखता से बाते...