नई दिल्ली, जनवरी 4 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को जानकारी दी है कि राज्य की शिक्षा नीति में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। सुक्खू ने बताया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधीन लाए जा रहे सरकारी स्कूलों में गणित और अंग्रेजी के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएंगे। सीएम रविवार को हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिन के दौरे पर थे। इस दौरान अमलेहर ग्राम पंचायत के अपने पैतृक गांव भवड़ां में उन्होंने लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बने गुग्गा धाम और पार्क के उद्घाटन के बाद जनसभा को भी संबोधित किया। सुक्खू ने अपने संबोधन में जानकारी दी कि जल्द ही स्कूलों में स्पेशल इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जाएगी। सीएम ने इस दौरान बताया कि 'अमलैहड़ स्कूल को भी सीबीएसई का दर्जा मिल गया है। वहीं राजीव...