बोकारो, जुलाई 14 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन चंदनकियारी प्रखंड कमेटी की ओर से प्लस टू हाई स्कूल बरमसिया सभागार में शैक्षणिक बदहाल स्थिति व छात्रों का फर्ज विषयक पर सेमिनार आयोजित की गई। केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष सौरभ घोष ने वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार की बदहाल शिक्षा नीतियों के कारण को बताया। साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी शिक्षा जो आज हम लोगों को मिल पा रहा है, उसे पूर्ण रूप से बर्बाद करने का ही काम कर रही है। यह नीति केवल शिक्षा के निजीकरण और व्यापारीकरण को बढ़ावा देने का ही काम कर रही है। सार्वजनिक शिक्षा बचाओ और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करने को लेकर छात्र संगठन पूरे देश में आंदोलन करने की रूप रेखा तैयार कर रहा है। प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा ...