नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- प्रयागराज स्थित उत्‍तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय में आग लग गई। इस आग में 3 कमरों में रखी कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं। निदेशालय के तीन कमरों में आग लगी। आग की सूचना पर प्रयागराज में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ि‍यों ने पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग पूरी तरह बुझा ली गई है। अब इससे हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय के तीन कमरों में आग लगी थी। इन कमरों में कई महत्‍वपूर्ण फाइलें रखी थीं। बताया जा रहा है काफी संख्‍या में फाइलें आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। हालांकि कितनी और कौन-कौन सी फाइलें जली हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के अनुसार पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा...