देहरादून, नवम्बर 7 -- शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को हुए हंगामे और बेसिक शिक्षा निदेशक के साथ हुई घटना को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से सुरक्षा के लिए शिक्षा निदेशालय में पीएसी और होमगार्ड तैनात करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही घटना में शामिल डीएलएड प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई करने, निदेशालय के अंतर्गत कार्यालय परिसरों की चाहरदीवारी करने की मांग रखी गई। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई। साथ ही निदेशालय में प्रवेश के लिए गेट पास व्यवस्था बनाने और सुरक्षा इंतजामों को लेकर एसओपी बनाने की मांग भी इस बैठक में रखी गई। साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आंगतुकों के लिए परिचय पत्र को अनिवार्य करने की मांग भ...