प्रयागराज, अप्रैल 27 -- यूपी के प्रयागराज में रविवार को शिक्षा निदेशालय के दो कमरों में आग लग गई। जिससे बड़ी संख्या में फाइलें जलकर राख हो गईं। इसे लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने आग लगने को लेकर आशंका भी जताई है। प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित शिक्षा निदेशालय के दो कमरों में आग लगने से बड़ी संख्या में फाइलें जलकर राख हो गयी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर के पाण्डेय के मुताबिक आग लगने की सूचना करीब 8.35 बजे मिली। शिक्षा निदेशालय की पत्थर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के लेखा अनुभाग के कमरा नंबर 14 और 15 में आग लगी। आग में कितनी फाइलें जली हैं इसके बारे में उन्होंने कहा कि गिनती नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में फाइलें जलकर नष्ट हो गयी। उन्होंने बताया कि दो फायर टेंडर आग बुझाने में लगे थे। फाइल...