प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन में हुई अग्निकांड की जांच शुरू हो गई है। शासन की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम सोमवार को शिक्षा निदेशालय पहुंची। टीम ने आग लगे तीनों कमरों की गहनता से जांच की। वहीं सुरक्षा गार्ड व विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। समिति को 15 दिन के अंदर शासन को जांच रिपोर्ट सौंपनी है। जांच समिति के पहुंचने से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही। सिविल लाइंस स्थित शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन के भूतल पर तीन कमरों में स्थित सामान्य (1) के प्रथम व द्वितीय प्रभाग और केंद्रीय रसीद अनुभाग व लेखा अनुभाग (उच्च शिक्षा) में बीते 27 अप्रैल की सुबह लगभग आठ बजे संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई थी। आग से सामान्य प्रभाग में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों की नियुक्ति...