देहरादून, सितम्बर 1 -- माध्यमिक शिक्षकों ने रोक के बावजूद सोमवार को देहरादून में शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया। हालांकि खराब मौसम को देखते हुए आगे प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। वहीं, इस बार शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। शिक्षक चॉकडाउन हड़ताल पहले ही वापस ले चुके हैं। इधर, हाईकोर्ट के सकारात्मक रुख से भी शिक्षकों को उम्मीद जगी है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक धरना देने के लिए सोमवार सुबह शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई थी, बावजूद इसके शिक्षकों ने प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा वापस लेने, स्थानांतरण, वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। धरने में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही देहरादून जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी, रुद्रप्रयाग, बागेश्व...