नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में मौजूदा स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। शिक्षा निदेशालय ने यह बड़ा निर्णय लिया है। स्कूल प्रमुख और शिक्षक संयोजक की सहायता से स्कूल-स्तरीय एसएमसी चुनाव समिति संबंधित स्कूल में चुनाव कराएगी। इसके बाद एक नई एसएमसी का पुनर्गठन किया जाएगा। निदेशालय ने बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 के तहत एसएमसी के पुनर्गठन के लिए चुनाव कराने के लिए सभी मौजूदा स्कूल प्रबंधन समितियों को भंग करने के निर्देश दिए हैं। एसएमसी का चुनाव नौ मई को सुबह की पाली/सामान्य शिफ्ट के लिए आठ से 11 बजे तक और शाम की पाली के लिए दोपहर एक से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा। मतगणना और परिणामों की घोषणा ...