मुरादाबाद, जुलाई 11 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की ओर हाल ही में शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना-प्रदर्शन किया गया था। धरने में मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की थी। शुक्रवार को जिले में लौटने के बाद जिला अध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने बताया कि, स्थानांतरण प्रक्रिया को बंद करने से शिक्षकों में नाराजगी है। संघ के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान मंच से कहा था कि स्थानांतरण मामले में जब तक लिखित रूप से आश्वासन नहीं मिलेगा, जब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों के बीच शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य सही होने के के बाद मामले में बातचीत कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...