जमशेदपुर, मई 4 -- टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन विद्यालय की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 29 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्य अतिथि टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप के मैनेजर डॉ. सुभ्रजीत बासु एवं टाटा मोटर्स अस्पताल ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. एस. रस्तोगी थे। प्राचार्या सुमिता डे ने भी रक्तदान किया। शिविर में रक्त जांच, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्योतिर्मय दास, कार्य संयोजिका रश्मि पांडे समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...