भागलपुर, सितम्बर 3 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया प्रखंड के रामधारी इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका नीलू पुष्कर को महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें विकास फैमिली क्लब के बैनर तले बक्सर जिले के डुमरांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिक्षक-प्रशिक्षण और महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रदान किया। इस मौके पर बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा समेत शिक्षा जगत के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित स्थानीय शिक्षा समिति के लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...