बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य के माध्यम से शिक्षा दिवस का महत्व सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस से जुड़ी अनेक जानकारियां प्राप्त कीं। साथ ही, बच्चों ने भाषण के माध्यम से भी शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। स्कूल निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो हर बच्चे के जीवन को दिशा देता है और समाज को प्रगति की राह पर ले जाता है। वहीं प्राचार्य शीतल देवा ने अपने संदेश में कहा कि हर बच्चे में असीम क्षमता छिपी होती है। इसे शिक्षा के माध्यम से निखारा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए सराहा गया।

हिं...