गोपालगंज, फरवरी 17 -- कुचायकोट। एक संवाददाता। आदि युग हो या आज का दौर हो, शिक्षा दान से बड़ा कोई धर्म नहीं रहा है। उक्त बातें प्रखंड की बलथरी विद्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए गोपालगंज सहायक जेल अधीक्षक मिथिलेश राय ने कही। कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज को आगे बढ़ाएगा। बच्चों से कहा प्रतियोगिता में सफल नहीं होने पर ताने सुनने पड़ते हैं। आप मेहनत व लगन के साथ पढाई कर अपनी मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो वही ताना मारने वाले ही ताली बजाएंगे। मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छोटू शाही, अमरेश शाही, अखिलेश शाही, अशोक शाही, संतोष पाठक, मनीष कुमार पांडेय व विवेक दुबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...