देवरिया, नवम्बर 8 -- बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।क्षेत्र के श्री बब्बन सिंह शिक्षा संस्थान रतसिया कोठी में चल रहे तीन दिवसीय नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं 59 वें वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता मा. शिक्षक विधायक गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे। उन्होंने पी डी आर डी इंटर कॉलेज में विधायक निधि से निर्मित शिक्षक कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि असली शिक्षा वही है जो गरीब के बच्चे को अधिकारी बना दे, जिससे वह अपने गांव और माता-पिता का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं होना चाहिए, बल्कि शिक्षा का असली मकसद समाज में नैतिकता, जिम्मेदारी और सेवा की भावना विकसित करना है। उन्होंने संस्थान के कुलमुख्य डॉ. तेज प्रताप सिंह की सराहना...