रामगढ़, जुलाई 13 -- चितरपुर, निज प्रतिनिधि। चितरपुर इंटर कॉलेज का परिणाम हर बार की तरह इस बार भी काफी बेहतरीन रहा। कॉलेज के बेहतर परिणाम के बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रो रणवीर कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी प्रोफेसर को बधाई दी। कहा कि कॉलेज के बेहतर परिणाम में सभी का सहयोग रहा, सभी प्रोफेसर ने बढ़ चढ़कर काम किया। जिसका परिणाम रहा की इंटर का रिजल्ट बेहतरीन रहा। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज में बच्चों को सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही उद्देश्य है। बच्चों को कॉलेज में हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। ताकि बच्चों को पठन पाठन में दिक्कतें न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीट की कमी हैं। जिसे बढ़ाया जाने का प्रयास जारी हैं। कॉलेज में बच्चों की संख्या बढ़ रही हैं। बच्चों को कॉलेज का माहौल काफी बेहतर लगता हैं। यही वजह है...