लखनऊ, सितम्बर 24 -- बीबीएयू में व्याख्यान कक्ष परिसर का शिलान्यास मुख्य अतिथि वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। तीन तल वाला प्रस्तावित व्याख्यान कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें प्रत्येक तल पर चार क्लासरूम एवं आठ फैकल्टी कक्ष निर्मित किए जाएंगे। भवन में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शिक्षा के बिना समग्र विकास संभव नहीं है क्योंकि शिक्षा ही वह आधार है जो न केवल ज्ञान प्रदान करती है बल्कि मानवता से जोड़ते हुए किसी व्यक्ति को वास्तविक अर्थों में मनुष्य बनाती है। विश्वविद्यालय चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों और इंसानियत का होना भी अनिवार्य है। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कह...