शामली, सितम्बर 24 -- शहर के बीएसएम स्कूल में एक विशेष शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान के माउंट आबू से पधारे श्रीआत्म प्रकाश व उनके साथी राष्ट्रीय प्रभारी युवा ओम शांति परिवार एवं शामली सेंटर से अनिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्या आशु पंडित द्वारा किया गयां तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीआत्म प्रकाश ने बच्चों को शिक्षा में राजयोग का महत्व विषय पर प्रेरणादाई विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं बल्कि यह जीवन में संस्कार अनुशासन और राष्ट्र प्रेम जागृत करने का मार्ग है। आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति तक सीमित नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व...