मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में गुरुवार को एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत अभियंत्रण के विशेषज्ञ प्रो. अमरनाथ ठाकुर रहे। उन्होंने अपने चार दशकों से अधिक के शिक्षण एवं शोध अनुभव को साझा किया। प्रो. ठाकुर ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। शिक्षा जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों में आए सकारात्मक परिवर्तनों, प्रभावी संप्रेषण, सहानुभूति और मार्गदर्शन के महत्व पर बल दिया। विद्यार्थियों को निरंतर सीखते रहने और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. एमके झा ने कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होते हैं। क...