सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का एक दिवसीय मिलन समारोह गुरुवार को हुआ। सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंध निर्देशिका डॉ.सुशीला सिंह, चेयरमैन इं.ओपी सिंह एवं संयुक्त प्रबंध निदेशिका डॉ.काया सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में शिक्षा जगत में हो रहे नवाचारों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए संकल्प लिए गए। सभी प्रतिभागियों ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ.प्रवीण टांक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...