प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबागंज के मॉडल प्राथमिक विद्यालय गुजवर में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने शनिवार को शिक्षा चौपाल लगाई। विद्यार्थियों के अभिवावकों को बच्चों के प्रति सचेत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुबह बिस्तर से उठाने, विद्यालय के लिए तैयार करने के साथ ही बच्चों को घर पर पढ़ने को भी उनको प्रेरित करना चाहिए। विद्यालय में बच्चे 6 से 8 घंटे रहते हैं, जबकि अभिवावक के पास 16 घंटे रहते हैं। अभिवावक बच्चों को मन से तैयार कर स्कूल भेजेंगे तभी उज्जवल भविष्य की कामना की जा सकती है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो से लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकरन सरोज, महामंत्री विजय कुमार यादव, प्रधानाध्यापक सौरभ सिंह, अशोक कुमार सरोज, महेन्द्र प्रसाद, राम भवन पटेल, र...