हमीरपुर, जनवरी 28 -- भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के टेढ़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टेढ़ा, पचखुरा, इसौली, कैथी, जलाला एवं भौंरा क्षेत्र के शिक्षक, एसएमसी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, निपुण छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शामिल हुए। शिक्षा चौपाल में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए सहायक अध्यापक अफरोजजहां व पूनम साहू द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर निपुण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका हसीन फातमा, प्रेमवती, व्यायाम शिक्षक रावेंद्र प्रताप सिंह, अंबरीश कुमार, ओम नारायण, रामविलास साहू, बृजेंद्र कुमार, अनिरुद्ध कुमार, स...