प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। शिक्षा चिकित्सा सचिव अपर्णा उपाध्याय ने सोमवार को एसआरएन अस्पताल के कुम्भ वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मोतीलाल नहेरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ़ वत्सला मिश्रा को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उपचार के बाद श्रद्धालुओं को उनके घर तक भेजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सचिव ने वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। इस मौके पर उपाधीक्षक गौतम त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...