समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- पूसा। ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति डॉ. संजय कुमार चौधरी ने सोमवार को उमा पाण्डेय कॉलेज, पूसा के नये भवन (वर्ग कक्ष) का उद्घाटन व उपरी तल पर भवन निर्माण का शिलान्यास किया। समारोह की शुरूआत फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि स्थानीय लोग अपने बच्चों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा चाहते हैं। इसके लिए बेहतर इन्फ्रास्टचर विवि उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार कर रहा है। जरूरत है बच्चों को इसका सही उपयोग करने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर से उत्कृष्ट शिक्षा लेकर अपने लक्ष्य को पाने के साथ शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सामुहिक प्रयास जारी रखने की जरूरत है। उन्होंने प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कार्यो के बदलाव का सुझाव देते हुए कहा कि अभी और सुविधाएं कॉ...