मैनपुरी, जुलाई 12 -- मैनपुरी। सहायता प्राप्त और राजकीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए शुक्रवार को जेडी माध्यमिक ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं। जिला पुस्तकालय के सभाकक्ष में जेड़ी ने प्रधानाचार्यों की बैठक में कहा कि विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढ़ाएं। खेलकूद की गतिविधियों में अधिक ध्यान दें। इसके अलावा जेडी ने दो स्कूलों व डीआईओएस कार्यालय का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार को सहायक प्राप्त विद्यालय और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इस बैठक में पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा माध्यमिक मुकेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में छात्रों के नामांकन पर ध्यान दें। नामांकन हर हाल में बढ़ाया जाए। विद्यालय में खेलकूद की गतिविधियां सही तरीके से कराई जाएं। शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। इसके...