समस्तीपुर, अगस्त 10 -- विभूतिपुर। पूर्व जिला पार्षद रामदेव राय के पिता कुशेश्वर राय की पहली पुण्यतिथि पर " सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका " विषयक सेमिनार सह विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों के दीप प्रज्वलन के उपरांत दिवंगत कुशेश्वर राय के तैल चित्र पर मल्यार्पण किया गया। इसके बाद विधायक अजय कुमार की अध्यक्षता व राज्य मूल्यांकन परिषद के पूर्व राज्य अध्यक्ष शाह जफर इमाम के संचालन में सेमिनार की शुरुआत हुई। जिसे मुख्य अतिथि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मुख्य पत्रिका प्राच्य प्रभा के मुख्य सम्पादक विजय कुमार सिंह, लनामिवि के पूर्व कुलसचिव डॉ अजीत सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ देव नारायण यादव, लनामिवि के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो ...