एटा, मई 19 -- गोबरा के विद्यापुरी इंटर कालेज में सोमवार को आयोजित हुआ सम्मान समारोहएटा, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों का सम्मान समारोह श्री विद्यापुरी इंटर कालेज गोबरा में आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने मेधावियों को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में विधायक ने कहा कि सभी शिक्षा, खेल, कला एवं अन्य जिस क्षेत्र में भी अग्रणी रहना चाहते हैं इसके लिए पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत, लगन के साथ मन से प्रयास करना चाहिए। इसके बाद सफलता प्राप्त होगी। समारोह में हाई स्कूल के मेधावी अवनीश, बागेश, यश कुमार, लक्ष्मण सिंह, इंटरमीडिएट में डोली, भारती, नीलम, ज्योति, पिंकी, प...