बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। लाला रिक्खव दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडावर बिजनौर में दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस के कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रबंधक भूदेव सिंह एवं मुख्य प्रशिक्षक शिक्षाविद सुधांशु सिंह तथा प्रधानाचार्य रंजन त्यागी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप धूप प्रज्ज्वलित कर किया । मुख्य प्रशिक्षक सुधांशु सिंह ने शिक्षकों को कक्षा कक्ष प्रबंधन, 21वीं सदी के कौशल तथा भविष्य के लिए तैयार शिक्षण विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक रणनीतियों से अवगत कराया। प्रबंधक भूदेव सिंह ने प्रभावी एवं व्यवहारिक शिक्षण विधियों पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कक्षा...