दुमका, सितम्बर 5 -- दुमका। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को लायंस क्लब के सेवा सदन में शिक्षा क्षेत्र में अच्छे कार्य एवं विशेष योगदान के लिए प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित झा, एवं पूनम भगत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत से सभी का अभिवादन किया गया। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की छात्रा देबोस्मिता मुखर्जी द्वारा मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों की जीवनी एवं उनकी उपलब्धियां के बारे में बताया गया तत्पश्चात उन सभी को प्रशस्ति पत्र, सॉल, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो, एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...