लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोक भागीदारी अंतर्गत जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन शनिवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय लोहरदगा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा से ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं। अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा को शामिल करना आवश्यक है। समाज मे जितने अंधविश्वास, कुरीतियां या विकृतियां हैं, उन्हें शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है। शिक्षा के उपरांत कई अवसरों के दरवाजे खुल जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी 66 पंचायतों के मुखिया से नियमित रूप से संवाद स्थापित किया जाता है। जहां पंचायतों में शिक्षा समिति गठित की गई है। यह समिति शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुखियाजनों ने शिक्षा की महत्ता को ...