अररिया, अप्रैल 19 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा छात्रों के बीच शिक्षा का अलख जगाने को लेकर स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में फारबिसगंज कॉलेज के पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष,शिक्षाविद तथा साहित्यकार व वयोवृद्ध प्रोफेसर तारकेश्वर मिश्र मयंक को सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी तथा संस्था के ही बाल साहित्यकार हेमंत यादव के द्वारा स्वयं की रचित बाल साहित्य की तीन पुस्तकें, दो बहादुर लड़के,नन्हा चित्रकार और सबसे बड़ी है मानवता भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेमंत यादव ने कहा की प्रोफेसर तारकेश्वर मिश्र से उन्हें भी कॉलेज में शिक्षा पाने का गौरव प्राप्त है। इन्होंने शिक्षण के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी सफलता के सोपान तय किए हैं और कई उभरते हुए रचनाकारों क...