बोकारो, जुलाई 30 -- शिक्षा को सुलभ-सशक्त बनाने को सरकार गंभीर फुसरो, प्रतिनिधि। न्यू भागलपुर मध्य विद्यालय फुसरो में झारखंड सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया के तहत साइकिल वितरण किया गया। अतिथियों में निवर्तमान अध्यक्ष नप फुसरो राकेश कुमार सिंह ऊर्फ चुन्नू सिंह, कांग्रेस फुसरो नगर अध्यक्ष सूरज मित्तल, निवर्तमान नप फुसरो उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व बीस सूत्री के बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्ण चांडक उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। दूर-दराज गांवों से विद्यालय आने-जाने में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार नि:शुल्क साइकिल वितरण जैसी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से लागू कर रही है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों क...