जौनपुर, फरवरी 14 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं। फिर भी इसे सुदृढ़ बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ें। बीईओ ने कहा कि ब्लाक के 84 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालयों में संचालित कर अभिभावकों एवं एआरपी, शिक्षकों के सहयोग से निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति की जा रही है। अध्यक्षता मिथिलेश सिंह तथा संचालन उमेश दुबे ने किया। इस मौके पर सीडीपीओ सुनीता रावत, अनिल पांडेय, डा. ओमप्रकाश गुप्त, उमेश मिश्र, राय साहब यादव, राजीव पांडेय, राकेश पाल, राजेश शुक्ल उपस्थित रहे। हिसं महराजगंज, ब्लॉक सभागार में भी आयोज...