सासाराम, नवम्बर 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा को समर्पित ज्ञानदा उन्नति के पंख त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन बुधवार को जिल शिक्षा कार्यालय में डीपीओ(एसएसए) रोहित रौशन, डीपीओ(स्थापना) निशांत गुंजन व पत्रिका के प्रधान संपादक व प्रधान शिक्षिका कन्या प्राथमिक विद्यालय मझियांव डेहरी नंदिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से की। डीईओ मदन राय ने बताया कि शिक्षा को समर्पित पत्रिका शिक्षकों के लिए काफी लाभप्रद होगा। उन्होंने संपादक और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। वहीं डीपीओ(एसएसए) व डीपीओ(स्थापना)ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधान संपादक के साथ पूरी टीम की सराहना की है। पत्रिका के पहले अंक में पीएस शंकरपुर की शिक्षिका शबनम प्रवीन, यूपीएस बेलाढ़ी की गजाला फातमा, गौतम मध्य विद्यालय के अरविंद कुमार, प्रो.बालिका उच्च विद्यालय संझौली की कंचन ...