नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बुधवार को अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर स्कॉट ने कहा कि खुले और दूरस्थ शिक्षा की वैश्विक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा को सबसे निचले पायदान तक पहुंचाना असली लक्ष्य है। पीटर स्कॉट ने कहा कि सीओएल 56 देशों में शिक्षा को सभी तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है ताकि शिक्षा सचमुच निचले पायदान तक पहुंच सके। उन्होंने इग्नू के संस्थापक जी. राम रेड्डी के योगदान को याद करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिशा देने में भारत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि खुलापन और सहयोग किसी...