प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- विद्या भारती ने अपने विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने तथा शिक्षा को संस्कार आधारित स्वरूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना को वर्तमान शैक्षिक सत्र से ही लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिव्याकांत शुक्ल ने बताया कि यह निर्णय रूमा, कानपुर स्थित सरस्वती बीएड महाविद्यालय में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय कार्ययोजना बैठक में लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...