गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने देश में शिक्षा का बाजारीकरण रोकने के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि देश मे शिक्षा का बाजारीकरण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। एसोसिएशन के मुताबिक पिछले कुछ सालों में देश में 90 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूलों तेजी से बढ़े हैं, जो अभिभावकों से किताब-कॉपी, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म मेंटीनेंस चार्ज, एसी चार्ज, वार्षिक शुल्क, लैब चार्ज के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अधिकतर सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसी के चलते अभिभावकों ने तेजी से निजी स्कूलों की तरफ रुख किया और अब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के...