रांची, जनवरी 23 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ मंडा मैदान में शुक्रवार को सरस्वती पूजा समिति जरियागढ़ की ओर से मेला सह रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी द्वारिका केशरी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ही मनुष्य ज्ञान, विवेक और सही-गलत की पहचान कर पाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज और क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है। विधायक ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि तोरपा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने पूजा के साथ आयोजित रंगारंग सांस्कृत...