काशीपुर, नवम्बर 17 -- काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा लालपुर गांव में नुक्कड़ नाटक व शैक्षिक सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया। सोमवार को राधेहरि डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र स्थित लालपुर गांव में नुक्कड़ नाटक और शैक्षिक सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों के बीच शिक्षा और कैरियर निर्माण को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग अध्यक्ष डॉ.रूचि कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक में शिक्षा के महत्व, करियर जागरूकता, सामाजिक जिम्मेदारी, नशा व बाल विवाह जैसी समस्याओं पर लोगों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...