बोकारो, नवम्बर 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में पीरामल फाउंडेशन द्वारा परियोजना 'पीवीटीजी मैत्री' के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया एवं सचिव सक्रिय रूप से शामिल हुए। शुरूआत बीडीओ महादेव महतो के द्वारा की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिए नवीन उपायों, नवाचारों और प्रभावी रणनीतियों को अपनाने पर चर्चा करना था। साथ ही प्रतिभागियों को स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन पीरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीडर पौलोमी रॉय ने किया। उनके साथ फाउंडेशन टीम के सदस्य अभिषेक शिवहरे, वैभव घाटे, राखी और शितांशु मौजूद रहे। इस दौरान मुखिया एवं सचिवों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को ...