मऊ, दिसम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना और प्रेरणा गीत के साथ हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. संदीप कुमार राय ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा को केवल पाठ्य ज्ञान तक सीमित न रखकर मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. राय ने प्रतिभागी शिक्षकों से प्रशिक्षण सत्रों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।प्रशिक्षण नोडल डॉ. अंशुमान सिंह ने मुख्य उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2000 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2003 में निहित मूल्यों को व्यवहार, आचरण और समृद्ध शैक्षिक वातावरण के निर्म...