गिरडीह, सितम्बर 12 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावागढ चट्टी स्थित मध्य विद्यालय में झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी एवं शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अभिभावक शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत चट्टी के मुखिया भुनेश्वर साव एवं संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पासवान ने किया, विद्यालय के बाल संसद सदस्यों द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक में भाग लेने वाले अभिभावकों विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारी, गांव के बुद्धिजीवी वर्ग, एवं कई समाजसेवियो का तिलक चंदन लगाकर तथा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। अभिभावक शिक्षक बैठक में मुखिया भुनेश्वर साव ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, यदि अभिभावक और शिक्षक दोनों अपने-अपने कर्...