बदायूं, जून 29 -- बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून क्षमता संवर्धन के लिए नेशनल कैरीकुलम फ्रेम वर्क-फाउंडेशनल स्टेज कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत शिक्षा को बोझिल बनाने के स्थान पर आनंददायक बनाने के ढंग पर परिचर्चा की गई। इसमें शिक्षा को बुनियादी स्तर पर मनोरंजनात्मक बनाने, प्राकृतिक वातावरण से सीखने छात्रों को वास्तविक जीवन से जुड़ी प्रासंगिक शिक्षा के अनुरूप सीखने आदि विषयों पर गहन परिचर्चा की। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी मुरादाबाद के डॉ. राहुल चावला, डॉ. श्वेता चावला, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...