कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को लखीबागी स्थित सरना स्थल पर आदिवासी समाज ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन व झारखंड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हुई। मुख्य अतिथि सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बालेश्वर मुंडा ने कहा कि आदिवासी संस्कृति जमीन से जुड़ी है, इसलिए जल, जंगल और जमीन की रक्षा सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा संभव है। डीपीओ अनूप कुजूर व जिलाध्यक्ष पवन माइकल कुजूर ने भी शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता को विकास की कुंजी बताया। कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से अशिक्षा, नशा व बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ संदेश दिया गया। ...