रांची, मई 13 -- पिपरवार, संवाददाता। अर्पिता महिला मंडल के अंतर्गत पिपरवार महिला समिति के द्वारा प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय में सादे समारोह का आयोजन कर स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य सुलेखा महतो और संचालन उमेश मेहता ने किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पिपरवार महिला समिति की अध्यक्षा डॉ पुनम सिंह ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल में पाठ्य सामग्री वितरित करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं के बीच 90 पीस बैग,350 पीस कॉपी, पेंसिल-पेन और मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर पिपरवार...