गाज़ियाबाद, मई 31 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में चल रही नौ दिवसीय शिक्षक विकास कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान शिक्षकों को दृष्टिकोण बदलने तथा अध्ययन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में शिक्षा शास्त्री महेश चंद्र, कुमार मंगलम यूनिवर्सिटी डीन तानिया गुप्ता, आखिल भारतीय विद्या भारती के सचिव कृष्णवीर शाक्य, डीयू प्रो. वीरेंद्र यादव, काउंसलर आशु शर्मा, डॉ. देवेंद्र, डॉ. संगीत शर्मा, डॉ. अशोक, यूएन आर्थिक सलाहकार अमि मिश्रा, डॉ. मनीषा ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। इन्होंने विद्यार्थियों की लर्निंग में आने वाले गैप को दूर करने के मनोवैज्ञानिक तरीके बताए। नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन पर चर्चा की। बच्चों का मनोविज्ञान व उससे उत्पन्न समस्याएं और समाधान पर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। एआई के उपयोग, च...