बक्सर, अगस्त 7 -- बिजनेश न्यूज ---- फोटो संख्या-25, कैप्सन- गुरूवार को बिहार पब्लिक स्कूल में पौधरोपण के बाद खड़ी छात्राएं। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गुरूवार को जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान अपने नन्हे हाथों में मिट्टी और पौधे उठाकर पौधरोपण किया। साथ ही, संकल्प लिया कि जब तक वे इस विद्यालय में अध्ययनरत रहेंगे, तब तक पौधे की देखभाल करेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अभियान का शीर्षक 'एक पेड़ मां के नाम रखा गया है। जिससे बच्चों में संवेदना, संबंध और प्रकृति के प्रति अपनापन विकसित हो सके। यह पहल न केवल पर्यावरणीय चेतना है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का भी माध्यम है। विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि तीन महीने तक पौधे की देखभाल करनेवाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रयास बाल मन में दायि...